Breaking News

King of Snake - king Cobra in Hindi and English

King of snake - The poisonous Snake/ किंग कोबरा - एक सबसे जहरिला स्नेक


King Cobra सबसे जहरिला स्नेक माना जाता है, इसका केवल फोटो देखते ही पूरे शरीर की रूह कांप उठती हैं। लेकिन अब इनकी प्रजातियाँ भी कम हो गई है। जंगलों में इनको भोजन न मिल पाने के वजह से ये कई बार आबादी वाले क्षेत्रों में भी दिखाई देते हैं।

(King cobra is a most poisonous Snake in the world. It is very dangerous in Images,but now its has a short species of this snake. They are see in population place when they not found his food in the Jangle.)

कोबरा को वास्तव में Ophiophagus प्रजाति माना जाता है। ये सांप की ऐसी प्रजाति होती है जो अपने आकार और जानलेवा डंक के लिए जाना जाता है।

(King Cobra is Known as the Ophiophagus species, it is a species of Snake known foe its Size and Know lage sting.)
इसकी लम्बाई लगभग 10 फिट से 13 फिट तक होती है, इसका रंग देखने में ही डरावना लगता है।

[Its length is near about 10 feet to 13 feet. Its is look a dangerous when see its colour.)

कहाँ पाया जाता है - किंग कोबरा

20 वी सदी के बीच लन्दन के चिड़ियाघर में एक King Cobra था, जो 18 फ़ीट 9 इंच का था, सच में वह किसी राजा से कम नहीं होगा। किंग कोबरा भारत, बंगलादेश, म्यामार, मलेसिया, इंडोनेशिया आदि देशों में पाया जाता है।

Where is the found are - King of snake ???


(Between the 20th centuries, there was a kind of Cobra at The Landon Zoo who was 18 feet 9 inches old. It is look like a real King. King Cobra is found  in different country like - India, Bangladesh, Myamar, Maleshiya, Indoneshiya.)

किंग कोबरा का गुस्सा कैसा  है ?

King Cobra ही एक ऐसा साप है जो शिकार करने शिकार करने के लिए अपने आप को 6 फिट तक उठा सकता है। ये कई बार और भी भयानक लगता है,जब ये अपनी गुर्राने की आवाज निकालता है, जरा 

सोचकर देखिये कि ये कितना खतरनाक होगा। ये गुर्राने की लिए लम्बी साँस खिचता है फिर मुँह से तेजी से निकालता है, जिससे की डरा देने वाली फुफकार सुनाई देती है, 
जबकि साधारण साप ऐसा नहीं कर सकते।

Angry of King Cobra

(King Cobra is a Snake that can anytime lift itself up to 6 feet and some time even makes a Sound Like Dangerous.)

( Just imagine how dangerous this is King Cobra.
It drawn long breath to come danger sound and it pushed out of the mouth faster so that the intimidating cry comes out, 
while simple Snake can not do this.)

कोबरा के काटनें से शिकार की स्थिती

King Cobra एक बार यदि काट ले तो लगभग 2 छोटे चम्मच ज़हर अपने शिकार के शरीर में छोड़ता है।
किंग कोबरा यदि काट ले तो शिकार बेहोश होने लगता है, आँखो की रोशनी धुंधली पड़ने लगती है, और शरीर पर लकवा मारने जैसा प्रभाव होता है।

य़दि King Cobra सामान्य लोगो को काटे तो वह 30 min में और 5400 किलो के हाथी को मात्र 3  घंटे में मौत की नींद सुला सकती है।

What happened when The King Cobra bites his Victim ??

(He leaves about 2 teaspoon of poison in the body of Victim.

When the King Cobra bite, makes the Victim completely Uncondy, his Eye - light becomes blur, and body is affected like paralyzing


If King Cobro bite normal person then victim died in 30 min and if he bite 5400 kg. Elephant , then elephant died in 3 hours.)


King of snake का भोजन क्या है ??? 


किंग कोबरा ही एक ऐसी प्रजाति है जो सापो को ही   भोजन बना लेते है और कभी कभी तो यह खुद ही अपने प्रजातियों का शिकार कर लेते है।



What is the Food of King Cobra???


The King Kobra is the only species that make a Snake its Food, similarities are sometime consumed by their own species.

मादा King Cobra के लिए कैसे झगड़ते हैं ??

सामान्यतः देखा गया है कि Male King Cobra Female के लिए एक दूसरों से लड़ते रहते है। वे धरती से करीब 4 फिट उपर तक खड़े होकर फिर एक दूसरे से लिपट कर लड़ते है और बाजी मार लेते है।

खुद से बनाते हैं घोसला - King Cobra


King Cobra का जीवनकाल 17 - 18 तक माना जाता है, ये ऐसे साप होते है जो अपना घोसला खुद बनाते हैं।
जबकि साधारण साप या दूसरे साप कही भी अंडे दे देते हैं
एक रिकॉर्ड के अनुसार एक King Cobra की आयु 22 साल बताई गई।

इसे भी पढ़े -

एनाकोंडा की भयानक कहानी

डायनासोर मासूम है या भयानक


तैरने और चढ़ने में माहिर होते है- King Cobra

King Cobra काफी अच्छी speed से पानी में तैर कर शिकार का पिछा कर सकते है और ये उचाई ऊंचाई में भी चलने में माहिर होते हैं एक पिट वाइपर  साप  जो 65 फिट की  खड़ी उंचाई पर पीछा करते हुए देखा गया ।


बारिश में क्या हालत होती है - King Cobra की

कार्बेट नेशनल पार्क के निर्देशक राहुल ने बताया कि बारिश के कारण उन्हें अपना भोजन नहीं मिल पाता और उनका भोजन होते हैं छोटे सांप इसके कारण यह आबादी वाले क्षेत्रों में चले जाते हैं ।
 15 दिनों में कार्बेट पार्क प्रशासन ने 30 से अधिक किंग कोबरा पकड़े थे !!!
य़दि आपके पास भी कोई रोचक कहानियाँ, प्रेरणादायक विचारों, या किसी भयानक जानवर के बारे में, कविता, चुटकुले हों तो अपने फोटो और नाम
के साथ हमें कमेंट या हमें ईमेल करें -;


If you have any  inspiration story, dangerous Animals Story, Poem, Famous People eassy, plz... Inform me with your foto and Name plz.. Contect me.

E mail - banarasi.bk@gmail.com

मेरे ब्लॉग पर विजिट करे-

saraleassy.blogspot.com

allmovie3009.blogspot.com

pavitrahindi.blogspot.com


राजा के तीन प्रश्न - प्रेरणादायक कहानी

मैडम क्यूरी की कहानी - X- ray मशीन की खोज

महान गणितज्ञ आर्यभट्ट की - नैतिक कहानी

40 Amazing - Fact of World




No comments

Pubg game

Anaconda snake in hindi

            ** Details of Anaconda /        एनाकोंडा की जानकारी ।** एनाकोंडा का नाम लेते ही या उसके बारे में सुनते ही पूर कापने लगता ...