कोरोंना वायरस का प्रभाव, लक्षण, और बचाव
Corona virus एक महामारी
आज Corona virus को बच्चा बच्चा जानता है, ये एक बहुत बड़ी बीमारी नहीं है, क्योंकि अभी इस बीमारी की कोई दवा नहीं बनी इसलिए W.H.O. वालों ने इसे एक महामारी का नाम दे दिया है।
इन्हें भी पढ़ें - pubg game entersting story
सुनने में आया था कि Corona virus पहली बार चीन के वू हान में पाया गया और ये भी बताया गया कि ये वायरस चमादड़ों के सूप से आदमी में प्रवेश किया फ़िर इस वायरस ने अपनी यात्रा शुरू कर दी। फिर क्या था Corona virus ने अपना पांव पसारने के लिए तैयार हो गया, ये वायरस इतना तेजी से फैलने लगा कि किसी को भी तैयार होने का मौका नहीं दिया। Corona virus से अब तक 13,078 से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी हैं और ये वायरस लगभग 170 से अधिक देशों में पहुंच चुका है। Corona virus ko वैज्ञानिकों ने (COVID-19) नाम दिया है।
इन्हें भी पढ़ें - सबसे जहरीले सांप की जानकारी
No comments